
1 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते दिल्ली और पूरे एनसीआर में 1 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दिया था। जिससे पिछले साल की तरह राजधानी के ऊपर जहरीला धुंध बनने से रोका जा सके। कोर्ट ने कहा था, 'हमें कम से कम एक दिवाली में पटाखा मुक्त त्योहार मनाकर उसका असर देखा चाहिए।'
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके दिल्ली शहर के प्रदूषण के कारण केवल दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर बैन लगाया है। भाजपा शासित उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश में भी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है लेकिन आरएसएस सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज है और आरएसएस नेता लगातार इसके विरोध में बयान जारी कर रहे हैं।