
ट्रेन में बम की सूचना हड़कंप
भोपाल। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में बुधवार को बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन को तुरंत खंडवा स्टेशन के आउटर पर रुकवाकर गहन तलाशी ली गई, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्री बुरी तरह घबरा गए, कुछ बम की बात सामने आने के बाद ट्रेन में फिर से नहीं चढ़े और अन्य साधनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। उधर जीआरपी-आरपीएफ और स्थानीय पुलिस भी इससे परेशान होती रही। दरअसल बम की इन अफवाहों का मकसद ही आम जनता और पुलिस को परेशान करना है।
ट्रेन और स्टेशन पर बम की अफवाह फैलाने का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले 12 अक्टूबर को झांसी डीआरएम को फोन पर सूचना मिली थी कि पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस में बम रखा है। झांसी डीआरएम ने तुरंत ही इसकी सूचना भोपाल डीआरएम को दी और ट्रेन को गंजबासौदा में रुकवाकर सघन तलाशी ली गई।