
विभाग ने जैन के अलावा दो अन्य बीआर पाटीदार और दीपू सिंधी की दुकान व नर्सिंग कॉलेज पर भी आयकर सर्वे किया। उधर, महू में मुख्य छोटा बाजार के मिठाई व्यवसायी (भंवरीलाल मिठाईवाला) के दो प्रतिष्ठानों व किशनगंज स्थित प्रतिष्ठान व निवास सहित चार स्थानों पर आयकर सर्वे दल ने जांच की। जांच देर रात तक जारी रही। सूत्रों के अनुसार जांच में प्रस्तुत स्टाॅक की मात्रा में अंतर मिला है।
बता दें कि अशोक जैन धार शहर के जानेमाने बिल्डर व नेता हैं। वहीं तिरला स्थित संजीवनी अस्पताल के संचालकों के धार सहित तिरला में भी नर्सिंग कॉलेज संचालित होते है। तीनों ही स्थानों पर आयकर विभाग की टीम द्वारा दरवाजे बंद कर मालिकों से पूछताछ की गई।