यूपी में BJP सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गाली दी

मऊ। जिले के घोसी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हरिनारायण राजभर का एक विवादित वीडियो प्रकाश में आया है। अवैध खनन को लेकर पत्रकारों के सवाल पर बोल रहे सांसद हरिनारायण राजभर ने जिले कि पुलिस की के साथ अपनी ही पार्टी के सीएम को गाली दी। दो दिन पहले सांसद ने जिले के थाना सरायलाखन्सी क्षेत्र के चांदमारी इमिलिया में अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन और मिट्टी लदे सात ट्रैक्टर को पुलिस से को पकड़वाया था लेकिन बाद में थाने के दारोगा द्वारा उनको बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। 

जिसको लेकर आज उनके द्वारा दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र भेजा गया। जिसके बारे में सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान जिले कि पुलिस सहित सूबे के मुख्यमंत्री तक को अपशब्द कह डाले। पार्टी कार्यकर्ता द्वारा सांसद के प्रोटोकाल के बारे में बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि 'वह तो योगी जाने...योगी प्रोटोकाल का (गाली) अब पुलिस (गाली) का काम हम करें ये (गाली) रात भर खनन कराये और हम (गाली) चलकर गाड़ी पकड़वाये, यह हमारी हालत हो गई है'।

गौरतलब है कि सांसद महोदय कि बदजुबानी का यह कोई पहला वाक्या नहीं है। इससे पहले भी कई बार उनके मुंह से इस तरह के अपशब्द निकल चुके है लेकिन उसके बाबत पार्टी हाईकमान कि तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जिससे उनका मनोबल लगातार बढ़ता गया और आज अपनी ही पार्टी के सीएम के लिए अपशब्द बोल दिये।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!