
जिसको लेकर आज उनके द्वारा दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र भेजा गया। जिसके बारे में सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान जिले कि पुलिस सहित सूबे के मुख्यमंत्री तक को अपशब्द कह डाले। पार्टी कार्यकर्ता द्वारा सांसद के प्रोटोकाल के बारे में बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि 'वह तो योगी जाने...योगी प्रोटोकाल का (गाली) अब पुलिस (गाली) का काम हम करें ये (गाली) रात भर खनन कराये और हम (गाली) चलकर गाड़ी पकड़वाये, यह हमारी हालत हो गई है'।
गौरतलब है कि सांसद महोदय कि बदजुबानी का यह कोई पहला वाक्या नहीं है। इससे पहले भी कई बार उनके मुंह से इस तरह के अपशब्द निकल चुके है लेकिन उसके बाबत पार्टी हाईकमान कि तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जिससे उनका मनोबल लगातार बढ़ता गया और आज अपनी ही पार्टी के सीएम के लिए अपशब्द बोल दिये।