
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन थाना अंतर्गत सुरैया तिराहा के आगे एक तेज रफ्तार बाइक में सवार दो युवक बबलू पटेल उर्फ ब्रजमोहन पिता केसरी उम्र (36वर्ष) एवं बृजेश पिता मुरारी पटेल (33वर्ष) जो कार के पीछे से जा भिडे जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल को देखकर ऐसा लगता है कि बाइक सवार पूरी स्पीड के साथ चला रहे थे।
इस तेज रफ्तार भिड़ंत में बाइक दो हिस्सों में बट गई और उसके परखच्चे उड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार का पिछला हिस्सा भी पूरी तरह डैमेज हो चुका था। टक्कर के बाद कार कुछ दूरी तक घिसटी भी है। रफ्तार का शौक इन युवकों के लिए जानलेवा बन गया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।