
फोटोशूट के बाद कार्यालयों का निरीक्षण
इसके पश्चात कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा कार्यालयों में और अधिक सफाई तथा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर प्रभारी जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर श्री पीएस चौहान, डिप्टी कलेक्टर सुश्री बंदना चौहान, सीएमएचओ डॉ वर्षा राय, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. वीके तिवारी, जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे,
खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री आर.के. त्रिपाठी, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री आरके पस्तोर, एसडीओ पीडब्लूडी श्री आईके शुक्ला, उप संचालक कृषि श्री एसके श्रीवास्तव, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एसके कुशवाहा, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अनपा खान तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण सुश्री सरिता नायक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।