स्वच्छता के नाम पर TIKAMGARH कलेक्टर ने झाड़ू पकड़कर फोटोशूट कराया

टीकमगढ़। स्वच्छता ही सेवा का बैनर लगाकर कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल एवं जिला अधिकारियों ने आज फोटोशूट कराया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने हाथों में झाडू थामे हुए थे। फोटो में कुल 16 व्यक्ति नजर आ रहे हैं जिनमें से कलेक्टर समेत 4 अधिकारियों ने झाडू पकड़ा हुआ है। सभी जिस स्थान पर खड़े हैं वहां पहले से ही सफाई हो चुकी थी। बताया गया कि यह सफाई नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने की थी। वो हर रोज सफाई करते हैं। जनसंपर्क कार्यालय की ओर से इस अवसर का कोई वीडियो जारी नहीं किया गया जिससे पता चलता कि कलेक्टर ने सफाई में कोई योगदान दिया। 
फोटोशूट के बाद कार्यालयों का निरीक्षण
इसके पश्चात कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा कार्यालयों में और अधिक सफाई तथा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर प्रभारी जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर श्री पीएस चौहान, डिप्टी कलेक्टर सुश्री बंदना चौहान, सीएमएचओ डॉ वर्षा राय, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. वीके तिवारी, जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे, 

खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री आर.के. त्रिपाठी, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री आरके पस्तोर, एसडीओ पीडब्लूडी श्री आईके शुक्ला, उप संचालक कृषि श्री एसके श्रीवास्तव, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एसके कुशवाहा, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अनपा खान तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण सुश्री सरिता नायक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!