मैं पंचायत सचिवों का वेतन बढ़ा दूंगा, आप पढ़ाई करो: CM शिवराज सिंह

रायसेन। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि वो मध्यप्रदेश में पंचायत सचिवों के घटाए गए वेतन को वापस यथावत कर देंगे। दिनांक 17 सितंबर 2017 को ग्राम-रतनपुर ब्लाक सांची, जिला रायसेन में देश के प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पंचायत सचिवों के बच्चों ने मुलाकात की थी। 

पंचायत सचिव संगठन की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम में पहुंचे पंचायत सचिवों के बच्चों ने मामा-मामा कहकर आवाज लगाई, तब सीएम मुस्कुराते हुए बच्चों के पास स्वयं पहुँचे। बच्चों ने सीएम से कहा- " हम जानते है आप हमसे नाराज हैं क्योंकि हमारे पिता जी ने हमारे भविष्य को ध्यान में रखते हुए अल्पवेतन के कारण, समस्यायों के कारण आपसे वेतन बढ़ाने की मांग की थी, जिससे आपने उनका वेतन और कम कर दिया।

सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा- "बढ़ा दूं वेतन"
तब सभी बच्चों ने एक स्वर में -"हां हां"
मुख्यमंत्री ने बच्चों को आश्वाशन दिया- मैं शीघ्र पंचायत सचिवो की वेतन बढ़ाने वाला हूं, आप सभी मन लगाकार पढ़ाई करें, अपना भविष्य उज्ज्वल बनायें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!