
पंचायत सचिव संगठन की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम में पहुंचे पंचायत सचिवों के बच्चों ने मामा-मामा कहकर आवाज लगाई, तब सीएम मुस्कुराते हुए बच्चों के पास स्वयं पहुँचे। बच्चों ने सीएम से कहा- " हम जानते है आप हमसे नाराज हैं क्योंकि हमारे पिता जी ने हमारे भविष्य को ध्यान में रखते हुए अल्पवेतन के कारण, समस्यायों के कारण आपसे वेतन बढ़ाने की मांग की थी, जिससे आपने उनका वेतन और कम कर दिया।
सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा- "बढ़ा दूं वेतन"
तब सभी बच्चों ने एक स्वर में -"हां हां"
मुख्यमंत्री ने बच्चों को आश्वाशन दिया- मैं शीघ्र पंचायत सचिवो की वेतन बढ़ाने वाला हूं, आप सभी मन लगाकार पढ़ाई करें, अपना भविष्य उज्ज्वल बनायें।