
टीआई एमपी नगर संजय सिंह वैस के अनुसार पवनदीप सिंह जीवन मोटर्स के मालिक हैं। उनका उनकी पत्नी जसलीन ने न्यायालय में भरण पोषण का केस दर्ज करा रखा है। गुरुवार को उनकी पेशी थी। इसी दौरान उनके बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई तक हो गई।
घटना के बाद पवनदीप ने आरोप लगाए कि जसलीन ने उनकी पगड़ी गिरा दी, जबकि जसलीन का आरोप था कि पवनदीप ने गाली-गलौज करते हुए उनके मुंह में घूसे मारे। जसलीन ने इसकी लिखित शिकायत एमपी नगर पुलिस से की थी। पुलिस ने जांच के बाद पवनदीप के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।