JEEWAN MOTORS के मालिक पर भरी कोर्ट में पत्नी को पीटने का आरोप

भोपाल। जीवन मोटर्स के मालिक पवनदीप सिंह छतवाल के खिलाफ उनकी पत्नी जसलीन ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि पवनदीप सिंह ने कोर्ट परिसर में उसके साथ मारपीट की। हालांकि पवनदीप सिंह ने भी पत्नी पर आरोप लगाया है कि जसलीन ने उनकी पगड़ी गिरा दी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पवनदीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

टीआई एमपी नगर संजय सिंह वैस के अनुसार पवनदीप सिंह जीवन मोटर्स के मालिक हैं। उनका उनकी पत्नी जसलीन ने न्यायालय में भरण पोषण का केस दर्ज करा रखा है। गुरुवार को उनकी पेशी थी। इसी दौरान उनके बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई तक हो गई।

घटना के बाद पवनदीप ने आरोप लगाए कि जसलीन ने उनकी पगड़ी गिरा दी, जबकि जसलीन का आरोप था कि पवनदीप ने गाली-गलौज करते हुए उनके मुंह में घूसे मारे। जसलीन ने इसकी लिखित शिकायत एमपी नगर पुलिस से की थी। पुलिस ने जांच के बाद पवनदीप के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!