
नागौर के कुचेरा क्षेत्र के गाजू गांव में एक सरकारी स्कूल है,जहां टॉयलेट में कैमरा मोबाइल छिपाकर लगाने की बात सामने आई है। छात्राओं के परिजन का आरोप है कि यह करतूत स्कूल के ही चौकीदार की है, जिसने मौका पाकर टॉयलेट की दीवार में छेद किया और फिर वहां एक मोबाइल फोन लगाकर उसका रिकॉर्डिंग मोड ऑन कर रखा था।
चौकीदार पिछले तीन दिनों से गायब है। शिकायत के बावजूद स्कूल प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्राओं के गुस्साए परिजन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं होने पर परिजन ने स्कूल पहुंचकर ताला लगा दिया।