लाल चौक पर सुनीता ने गुंजाया भारत माता का जय-जयकारा, सैनिक देखते रह गए

श्रीनगर। यूं तो भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ऐलान किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मुबारक मौके पर मंगलवार की सुबह वो लालचौक में तिरंगा फहराएंगे परंतु उनका संकल्प पूरा नहीं हो पाया। लेकिन लालचौक में फिर भी भारत माता की जय और वंदे मातरम गूंजा। सुनीता अरोड़ा नाम की महिला हथियाबंद सैनिकों के बीच में जा घुसी और जोर जोर से भारत माता की जय व वंदे मातरम नारे लगाए। लालचौक और उसके साथ सटे इलाकों में प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए निषेधाज्ञा लगा रखी थी। किसी को भी लालचौक की तरफ आने जाने की इजाजत नहीं थी। सिर्फ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ही नजर आ रहे थे।

एतिहासिक लालचौक के घंटाघर पर तिरंगा लहराने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आए भारतीय जनता युवा मोर्चा और राष्ट्रीय निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को बीती रात ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस भी आश्वस्त थी कि लालचौक में कोई नहीं आएगा। अचानक एक महिला लालचौक में पहुंच गई।
सुनीता अरोड़ा नामक इस महिला ने वहां पहुंच कर वंदे-मातरम, वंदे-मातरम और भारत-माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। महिला ने पुलिसकर्मियों को भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह हमारा फर्ज है। हम हिंदुस्तानी हैं और आज हमें यहां से पाकिस्तान के समर्थकों को जवाब देना है। इसलिए मेरे साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम पुकारो।

अलबत्ता, पुलिसकर्मियों ने महिला की बात पर अमल तो नहीं किया। लेकिन जल्द ही उसे पकड़ कर वहां से निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में ले गए। देर शाम गए महिला को रिहा कर दिया गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!