15 अगस्त को मप्र में कौन कहां करेगा ध्वजारोहरण

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी के लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण करेंगे। जबकि वनमंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार सीहोर जाएंगे। राज्य सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों को जिले आवंटित कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। मंत्री जिलों में ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। 

कौन-कहां करेगा ध्वजारोहण 
वित्तमंत्री जयंत मलैया दमोह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव सागर, जनसंपर्क एवं जलसंसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया, पीएचई मंत्री कुसुम महदेले पन्ना, स्कूल शिक्षामंत्री विजय शाह खंडवा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह मुरैना, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता सीधी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस बुरहानपुर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, ऊर्जा मंत्री पारसचंद्र जैन उज्जैन, 

खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल रीवा, पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह रायसेन, नगरीय विकास विभाग मंत्री माया सिंह इंदौर, गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह जबलपुर, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ग्वालियर, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दीपक जोशी रतलाम, सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लालसिंह आर्य भिंड में ध्वजारोहण करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!