
सुब्रहण्यम स्वामी ने इस इंटरव्यू में कहा कि उनके पास रजनीकांत के आर्थिक धोखाधड़ी की जानकारियां हैं जिसे वो जल्द ही सबके सामने लाएंगे। राहुल कंवल ने जब उनसे पूछा कि क्या आपके पास इस बात के कुछ सबूत भी हैं या सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं, तो स्वामी ने जवाब देते हुए कहा कि क्या आप मुझे जानते नहीं हैं। स्वामी ने ये भी कहा कि राजनीति में आने का फैसला रजनीकांत को बहुत भारी पड़ेगा क्योंकि मैं उनको इस कदर बेनकाब कर दूंगा कि लोगों की नजर में जो उनकी सुपरस्टार की पहचान है वो खत्म हो जाएगी।
आपको बता दें कि मशहूर अभिनेता रजनीकांत के जल्द ही राजनीति में प्रवेश करने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। अभिनेता का कहना है कि वह इस संबंध में राजनेताओं से चर्चा कर रहे हैं और जब सब तय हो जाएगा, तो वह इस बारे में घोषणा करेंगे। रजनीकांत ने हालांकि, राजनेताओं से मिलने के अपने उद्देश्य और उनके साथ उनकी मुलाकात किस तरह की रही, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।