मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नजदीकी भाजपा कार्यकर्ता एवं मछली कारोबारी शारिक अहमद उर्फ "शारिक मछली" के फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री और मकान को आज भोपाल नगर निगम की टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई की समय मौके पर 200 से अधिक हथियारबंद पुलिस फोर्स मौजूद थी।
यह शुरुआत है, अभी आगे आगे देखिए: कृष्णा गौर
इस कार्रवाई से पहले शारिक अहमद ने एक बयान देकर कहा था कि, उसके ही मुस्लिम समाज के कुछ लोग उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर विश्वास सारंग के साथ उसके फोटो वायरल हुए थे। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के अवसर पर गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि, यह शुरुआत है। अभी आगे आगे देखिए और भी बड़ी कार्रवाई होगी। इस प्रकार का अपराध करने वाले लोग मानव समाज के बहुत बड़े दुश्मन है। अपराधी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी दल का हो।
बाप बदलने का शौक है तो क्लियर बदलकर आए: रामेश्वर शर्मा
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लव जिहाद जैसा घिनौना कृत्य कई अपराधी कर रहे हैं, इसलिए भाजपा सरकार ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जहां-जहां गुप्त सूचनाएं मिल रही हैं, वहां पर कार्रवाई कर रहे हैं। जहां बेटियां खुलकर सामने आ रही है, वहां तो इनके हाथ-पैर और घरौंदे तक तोड़ रहे हैं। विधायक ने कहा- लव जिहादियों का चुन-चुनकर ऐसा इलाज किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह का अपराध नहीं करेंगे। हिंदू बहन-बेटियों को बरगलाने के लिए जिहादी लोग टीका लगाते हैं, कलावा बांधते हैं। अगर बाप बदलने का शौक है तो क्लियर बदलकर आए। कोई भी अपराधी बचेगा नहीं।
विश्वास सारंग ने क्या कहा
विश्वास सारंग कैबिनेट मंत्री, मप्र ने भी बयान दिया है। इस बार उनके पास शब्द बहुत कम थे लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि, यदि कोई गलती करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी। ये डॉ. मोहन यादव की सरकार है, इसलिए सख्त कार्रवाई की गई है। आगे भी जो गलती होगी, उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
शारिक अहमद का नाम कैसे आया
भोपाल पुलिस ने रेप और ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को क्राइम ब्रांच ने गैमन मॉल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके पास से तीन ग्राम एमडी ड्रग, एक देशी पिस्टल बरामद हुई थी। यासीन के मोबाइल में ऐसे वीडियो भी मिले हैं, जिनमें वह युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटता दिख रहा है। मोबाइल में युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो भी पाए गए। जब उन्हें पकड़ा गया तो वह एक ऐसे वाहन में सवार थे जिस पर विधानसभा का VIP PASS लगा हुआ था। इसके कारण ही मामले का भाजपा कनेक्शन हो गया। इसके बाद ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ मछली के चाचा शारिक मछली के खिलाफ भी एक युवती सामने आई। पीड़िता ने शारिक और उसके दो गुर्गों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, यौन शोषण और न्यूड वीडियो-फोटो वायरल के आरोप लगाए। शिकायत आनंद नगर चौकी में की गई थी।