पिछले 48 घंटे में लगातार बारिश के कारण मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। नदियों का पानी गांव में घुस गया है। सड़के पानी में डूब गई है। कई सारे रास्ते डिस्कनेक्ट हो गए हैं। मदद के लिए सेना बुलाई गई है। हजारों लोगों की करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है। राहत कैंप के नाम पर उन्हें किसी ऐसे सरकारी भवन में डाल दिया गया है जहां पर बिजली और पानी तक नहीं है। अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि गुना में एक डैम फूटने वाला है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान
लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) और दो ट्रफ के गुजरने से मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 6 जिले- नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। 24 घंटे में यहां साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
- श्योपुर को माधोपुर राजस्थान से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-552 पर रणथंभोर नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिया टूट गई, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।
- श्योपुर से जयपुर, दिल्ली, टोंक, दोसा की ओर से जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।
- श्योपुर में सीप नदी उफान पर है। यहां मानपुर में सरकारी अस्पताल में पानी भर जाने के कारण 12 मरीज फंस गए।
- गुना में 24 घंटे में 12.92 इंच बारिश हो गई।
- गुना में कलोरा बांध की वेस्ट बीयर 15 फीट तक टूट गई है। पूरा डैम टूटने की आशंका है। इससे आसपास के गांव बाढ़ में डूब जाएंगेगुना में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर NDRF और सेना को बुला लिया है।
- नर्मदापुरम में सोहागपुर के ग्राम सांकला में नर्मदा किनारे बसे गांव के 7 मकानों में पानी भर गया।
- विदिशा में बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
- भोपाल रोड रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर तक पानी पहुंच गया है। नदी किनारे मंदिर आधे डूब गए हैं।
- शिवपुरी में कोलारस के संगेश्वर गांव में लोग छत पर टेंट लगाकर रह रहे हैं।
मंगलवार को प्रदेश के 32 जिलों में हुई आफत की बारिश
प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश का दौर जारी रहा। रायसेन में 9 घंटे में ही 4.5 इंच पानी बरस गया। भोपाल में 1.9 इंच, शाजापुर में 1.7 इंच, नरसिंहपुर-सागर में 1.2 इंच, नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर और पचमढ़ी में 1 इंच के करीब बारिश हुई। वहीं, उज्जैन-श्योपुर में पौन इंच और इंदौर, शिवपुरी-जबलपुर में आधा इंच पानी गिरा। इसके अलावा बैतूल, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, रीवा, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, खंडवा, अशोकनगर, दमोह, गुना, सीहोर, मुरैना, देवास, आगर-मालवा समेत कई जिलों में बारिश हुई।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
- अशोकनगर में कोलूआ व कबीरा के बीच पुलिया पर बोलेरो सवार फंसे।
- विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के ग्राम सुमेरबर्री में बेतवा नदी में बाढ़ आ गई है।
- श्योपुर के बड़ौदा नगर में बाढ़ आ गई है। नागरिकों को प्रशासन के राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है।
- सागर जिले में बेतवा का पानी तटीय गांवों से होते हुए सड़क मार्गों तक पहुंच गया है।
- बेतवा नदी में बाढ़ के कारण मुंगावली-भोपाल मुख्य मार्ग बंद हो गया है।
- बेतवा नदी नदी का पानी हान्सलखेड़ी, ढ़िमरौली, सरगौली, खमऊखेड़ी, सिरचौंपी, लखाहर, महादेवखेड़ी समेत 10 गांवों में पहुंच चुका है।
- बेतवा में बाढ़ के कारण ओरछा रिसॉर्ट को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
- नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान की ओर बढ़ रही।
- राजगढ़ के ब्यावरा में लगातार बारिश के कारण सुठालिया रोड पर नाले के किनारे बना तीन मंजिला मकान मंगलवार रात 11 बजे गिर गया।
- रायसेन के बारना डैम के सभी 8 गेट खोले गए।
- टीकमगढ़ में बान सुजारा डैम के 10 गेट खुले। धसान नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
- बैतूल के सतपुड़ा बांध के 7 गेट आज तड़के एक-एक फीट की ऊंचाई पर खोले गए हैं।
- खंडवा में इंदिरा सागर डैम के 12 गेटों को 3-3 मीटर तक खोलकर 10108 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
- इटारसी में तवा डैम के तीन गेटों को 5-5 फीट की ऊंचाई पर खोला गया है। इससे 23790 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है।