
नीतीश ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की बेटी के प्रति इतना सम्मान था तो इसके पहले दो अवसर आए थे, लेकिन उस समय इन्हें बिहार की बेटी नजर नहीं आई। विपक्ष पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा कि 2019 में जीत की रणनीति बनाइए और 2022 में मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाइये।
बिहरा के मुख्यमंत्री ने लालू की अपील पर कहा 'पार्टी के नेता से विचार करने के बाद ही एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन करने का फैसला लिया गया है। JDU स्वतंत्र निर्णय लेती है, अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता'।