
मंगलवारा पुलिस के मुताबिक, 23 वर्षीय युवती वर्ष 2013 में परिवार के साथ उप्र स्थित अपने गांव जा रही थी। ट्रेन की जनरल बोगी में उसकी मुलाकात वाराणसी के रहने वाले अनुज राय से हुई। दोनों ने इस दौरान मोबाइल नंबर शेयर कर लिए। फिर युवती से मुलाकात के लिए अनुज भोपाल आया। संगम तिराहा स्थित एक होटल में आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद यह सिलसिला 3 साल तक चलता रहा। अनुज वाराणसी से गाजियाबाद जाकर रहने लगा। युवती को पता चला कि उसने दूसरी युवती से शादी कर ली है। परेशान होकर युवती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।