
इस मैच में यह था एक अमेंजिंग मोमेंट
मैच के दूसरे ही ओवर की चौथी गेंद कर रहे सांगवान ने एलबीडब्ल्यू (पगबाधा) की अपील सभी खिलाड़ियों ने की लेकिन गेंद पैड से लग कर पीछे विकेटकीपर के पास खड़े गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना के पास चली गई और रैना ने काफी फुर्ती से थ्रो कर दिया और ऋषभ पंत को पता तक नहीं चला कि मैं रन आउट हो गया हूँ आपको बता दें कि जब गुजरात के खिलाड़ी अपील कर रहे थे तब पंत सामने वाले खिलाड़ी को रन न ले को कह रहे थे लेकिन खुद क्रीज से बाहर खड़े थे और सोचा तक नहीं कि मैं रन आउट हो सकता हूँ और इसका फायदा सुरेश रैना ने उठाया और गेंद गिल्लियों पर दे मारी और पंत को चलता किया।
एक तरफ विकेट गिरते रहे और दूसरी ओर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दिल्ली को 2 गेंद शेष रहते मैच जीता गए।
— Nakul Gupta (@CCdhanushree) May 10, 2017