
मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि म.प्र. में विभिन्न विभागों में ढाई लाख संविदा कर्मचारी अधिकारी कार्यरत लगभग पन्द्रह से बीस वर्षो से कार्यरत हैं उनको ना तो नियमित जा रहा है ना समान कार्य समान वेतन दिया जा रहा है।
एजेंसियों के माध्यम् से नियुक्त आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों का एजेंसी संस्थानों के बिचौलिये शोषण कर रहे हैं उनका आधा वेतन डकार रहे हैं। संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने म.प्र. सरकार से मांग की है कि श्रमिक दिवस पर प्रदेश के ढाई लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा सरकार को करनी चाहिए।