
माधवगंज थानाक्षेत्र स्थित लक्कड़खाना फर्शवाली गली निवासी 25 वर्षीय छात्रा ने थाने थाने पहुंचकर शिकायत की है। छात्रा ने बताया कि वह पढाई के साथ जॉब भी करती है। 28 दिसंबर 2015 को झूलेलाल गली निवासी उसकी सहेली हिमांशी ने उसे अपने घर पर बुलाया था। यहां जब वह पहुंची तो पहले से ही प्रदीप उर्फ सोनू वहां बैठा था। इसके बाद हिमांशी चाय लेकर आई। चाय पीने के बाद छात्रा को कुछ होश नहीं रहा। कुछ देर बाद जब होश आया तो उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे और पास में ही हिमांशी और प्रदीप बैठा था।
जब छात्रा ने पूछा कि उसके साथ क्या गलत किया है और रोने लगी तो आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया। उस समय तो वह वहां से आ गई। पर इसके बाद उसे पता लगा कि प्रदीप ने उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया है। उस वीडियो को लेकर प्रदीप व उसकी सहेली उसे ब्लैकमेल करने लगे। कभी पैसे मांगते थे तो कभी प्रदीप उसे अपने पास बुलाता था। 15 महीने तक वह सहन करती रही। इसके बाद पीड़िता ने माधवगंज थाने में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।