
फोटो में दिख रहा है कि उसकी आंखों पर काफी चोटें आई हैं। इसके चलते पीडि़त को नुंगमबक्कम के शंकर नेत्रालय ले जाया गया। सूरज के दोस्त निधीश ने बताया, 'बीफ फेस्ट' आयोजित करने के कारण सूरज को बुरी तरह से पीटा गया। उसने आरोप लगाया कि पिटाई करने वाले छात्र भी आईआईटी के ही हैं। निधीश ने स्थिति को भयावह बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। पिटाई का शिकार छात्र अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल से जुड़ा हुआ है।
बता दें कि आईआईटी मद्रास के छात्रों के एक समूह ने रविवार रात को बीफ फेस्टिवल आयोजित किया था। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के पालतू पशुओं को काटने के लिए बेचने या खरीदने पर रोक लगाने के नियम के विरोध में आयोजित किया गया। सूत्रों के अनुसार, इस विरोध कार्यक्रम में 50 छात्रों ने हिस्सा लिया था।