शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों की प्रतिनियुक्तियां समाप्त | KARMACHARI SAMACHAR

Bhopal Samachar
भोपाल। राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय अधिकारी-कर्मचारी, जो अन्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं तथा उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो गयी है, की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गयी हैं। यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन निगम/मण्डल में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी पर लागू नहीं होगा।

विभाग के विभिन्न कार्यालय में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी को अपनी मूल संस्था/कार्यालय में 31 मई तक उपस्थिति देने के निर्देश भी दिये गये हैं। ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन उनकी मूल संस्था में उपस्थित होने के बाद ही आहरित किया जायेगा। ऐसा नहीं होने पर संबंधित आहरण-संवितरण अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी और इसकी वसूली उनके वेतन से की जायेगी।

राजभवन अधिकारियों के नए फोन नंबर
राजभवन में पदस्थ अधिकारियों के दूरभाष क्रमांक में एक जून से परिवर्तन किया जा रहा है। परिवर्तित दूरभाष के अनुसार राज्यपाल के प्रमुख सचिव का कार्यालय दूरभाष क्र. 2858817,फैक्स 2858816, राज्यपाल के विधि अधिकारी का दूरभाष क्र. 2858820, राज्यपाल के अपर सचिव का दूरभाष क्र. 2858824 और फैक्स 2858825, राज्यपाल के परिसहाय का दूरभाष क्र. 2858828, 2858830 एवं फैक्स 2858832, नियंत्रक, हाउस होल्ड का दूरभाष क्र. 2858833, राज्यपाल के प्रेस अधिकारी का दूरभाष क्र.2858835, राज्यपाल के विशेष सहायक का दूरभाष क्र. 2858840, सुरक्षा अधिकारी का दूरभाष क्र. 2858839, लेखा अधिकारी का दूरभाष क्र. 2858841, राज्यपाल के निज सचिव का दूरभाष क्र. 2858813 और सहायक सत्कार अधिकारी का दूरभाष क्र. 2858844 रहेगा। इसी प्रकार राजभवन के अनुभाग अधिकारी(विश्वविद्यालय शाखा) का दूरभाष क्र.2858848, अनुभाग अधिकारी(हाउस होल्ड)का दूरभाष क्र. 2858851 तथा कैटरिंग मैनेजर का दूरभाष क्र.2658846 रहेगा ।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!