
घटना एमपी नगर इलाके की शांति नगर झुग्गी बस्ती की है। यहां बीती रात मोहल्ले में रहने वाले सलमान और उसके भाई असलम का शिवा पाटिल से पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। शिवा इलाके में रंगदारी करता है। विवाद हुआ तो शिवा ने अपने 4 गुर्गों के साथ मिलकर प्रगति पेट्रोल पंप के सामने पार्किंग में खड़ी 30 गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद सभी आरोपी इनोवा में सवार होकर शांति नगर पहुंचे। सलमान को घर से बुलाकर उसे पीटा और गाड़ी से 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान कार में बैठे एक आरोपी ने सलमान को अंदर की तरफ से पकड़कर रखा था। थोड़ी दूरी पर जाकर सलमान को सड़क किनारे खड़े टैंकर की तरफ धक्का दिया। इससे पहले कि सलमान संभल पाता, आरोपियों ने इनोवा को बैक कर गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा दी।
आरोपियों ने सलमान के भाई असलम के साथ भी मारपीट की। गंभीर रूप से घायल सलमान को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार दोपहर इलाज के दौरान सलमान की मौत हो गई। सलमान की मौत के बाद इलाके में तनाव के मद्देनजर एमपी नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को अपनी हिरासत में रखा है। साथ ही मौके पर पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।