
महामंत्री श्री मुकेश टटवाल उज्जैन, श्री दिलीप अहिरवार छतरपुर, मंत्री श्री कैलाश बघाना सीहोर, श्री प्रवीण मेश्राम बालाघाट, श्री संतोष झारिया जबलपुर, डॉ. दिलीप वंशकार राजगढ़, श्री रमेश मालवीय गुना, श्री रामायण साकेत रीवा, कोषाध्यक्ष श्री बारेलाल अहिरवार भोपाल,
कार्यालय मंत्री श्री रामस्वरूप शुक्रवारे भोपाल, सह कार्यालय मंत्री श्री जगन्नाथ बबीसा भोपाल, श्री अभिषेक आर्य भोपाल, मीडिया प्रभारी श्री नीरज शाक्य भोपाल, सह मीडिया प्रभारी श्री सत्यनारायण खोईवाल उज्जैन व श्री राजू पलैया ग्वालियर को घोषित किया है। अनूसूचित जाति मोर्चा के कार्यसमिति सदस्यों की सूची बाद में जारी की जायेगी।