
कांग्रेस ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में ‘नर्मदा सेवा यात्रा’ समापन समारोह में आमंत्रित किया गया, जिसमें एक ही दिन में विभिन्न मदों में लगभग 100 करोड़ रूपयों का व्यय कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है।
कहां कितना खर्च किया गया
पूरे प्रदेश से लगभग 5 लाख लोगों की भीड़ को लाने-ले जाने पर परिवहन हेतु वाहनों पर करीब 17 करोड़ 65 लाख रूपये,
इनके प्रशिक्षण के नाम पर करीब 2 करोड़ 85 लाख रूपये आवंटित किये गये,
आयोजन में पहुंचने वाले प्रति व्यक्ति 500 रूपये के हिसाब करीब 25 करोड़ रूपये,
नाश्ता-भोजन पर लगभग 4 करोड़ 12 लाख रूपये,
गले में डालने वाले गमछे पर करीब 47 लाख रूपये,
प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टरों को अमरकंटक में बनाये गये हेलीपैडों पर उतारने का व्यय 45 लाख रूपये,
आयोजन में टेंट सामग्री पर व्यय 5 करोड़ रूपये,
आयोजन के दौरान फैलने वाले कचरा आदि के निवारण पर खर्च लगभग 2 करोड़ 84 लाख रूपये,
आयोजन के प्रचार-प्रचार पर लगभग 50 करोड़ रूपये का व्यय किया गया है।