
लेकिन ये तभी संभव हो पाएगा जब केन्द्रीय शिक्षकों के जैसी सुविधा व वेतन भत्ते सरकारी स्कूलों के शिक्षक, अध्यापकों को दिए जाए। प्रकोष्ठ के सोनल दुबे, नितिन अग्रवाल, मो.तारिक, धीरेन्द्र सोनी, राकेश पाण्डे, अब्दुल्ला चिश्ती, केके प्रजापति, प्रणव साहू आदि ने सिलेबस में बदलाव के साथ ही वेतनभत्तों में भी बदलाव कर एकरूपता लाने की मांग की है।
पेंशनर्स की बैठक 25 को भोपाल में
पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र के जिला अध्यक्ष एचपी उरमलिया ने जारी बयान में बताया कि पेंशनर्स की लंबित समस्याओं को लेकर 25 मई को भोपाल में पेंशनर्स की बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रदेश के सभी प्रांतीय, संभागीय, जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित होंगे। बैठक में शामिल होने की अपील लाली तिवारी, अरुण सलारिया, शेषमणि पाण्डे, आरएस पांडे, महेश पांडे, सत्तार खान आदि ने की है।