
कुछ नेता तो पोस्टर दिखाते हुए नारेबाजी करने लगे। इस हंगामे के चलते सदन में कोई भी राज्यपाल का अभिभाषण नहीं सुन पाया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। जानकारी के अनुसार विपक्षी दल राज्य में कानून व्यवस्था और किसानों के कर्ज के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे। यह सत्र जीएसटी बिल पास करने के लिए बुलाया गया था और 22 मई तक चलेगा।
अखिलेश मुस्कुरा रहे थे तो योगी बचा रहे थे टेबल
इस हंगामे के दौरान जहां सपा चीफ अखिलेश यादव मुस्कुरा रहे थे वहीं सीएम योगी अपनी टेबल बचाने में लगे थे।