
पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, प्रकाश और दीपक गांधी की फैमिली के 11 लोग ऋषिकेश से तीर्थ करके काेंडागांव (छत्तीसगढ़) लौट रहे थे। जब उनकी बोलेरे जीप (CG27 A7488) शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर दोपहर 2.30 बजे जयसिंहनगर के सेमरा गांव के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खराब स्थिति में खड़े ट्रक (MP 17 HH 3292) में जा घुसी।
हादसे में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर सहित 3 लोगों ने जयसिंह नगर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 3 महिलाएं, एक लड़की, दो छोटी बच्चियां और तीन पुरुष हैं। इस भीषण हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें एक महिला और दो पु्रुष हैं।