दिल्ली में नाबालिग से रेप कर बिहार में छुपे थे 2 स्टूडेंट्स, गिरफ्तार

​पटना। बिहार के छात्र देश के लगभग हर बड़े शहर में पढ़ रहे हैं। दिल्ली में पढ़ाई करने गए आकाश एवं शिवम ने वहां 13 साल की मासूम छात्रा का गैंगरेप किया और पुलिस से बचने के लिए बिहार वापस आ गए। दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को इसकी जानकारी दी तो ब्रम्हपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। 

थाना के विश्वकर्मा मंदिर चौक के निवासी आकाश और शिवम पर दिल्ली के शकरपुर थाने में 13 साल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दोनों आरोपी दिल्ली में किराए के मकान में रहकर पढाई करते थे। बीते 3 मई को एक अन्य साथी के साथ मिलकर दोनों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और दिल्ली से मुजफ्फरपुर भाग आए लेकिन उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस ब्रम्हपुरा थाना आ पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। 

बता दें कि बिहार के छात्रों की आपराधिक गतिविधियों के समाचार सर्वाधिक प्रकाश में आते हैं। पढ़ाई करने के लिए विभिन्न शहरों में गए बिहारी छात्र दूसरे किसी भी राज्य के छात्रों की तुलना में सबसे ज्यादा अपराधों में संलिप्त पाए जाते हैं। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!