
मुख्यमंत्री जी,
प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है
अस्पतालों की दुर्दशा असहनीय है
सुधार करिये या हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर कर दीजिए, जिन्होंने पंडित दीनदयाल जी के सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी में अपना जीवन खपा दिया
-राज चड्ढा, कार्यकर्त्ता भाजपा,वर्ष 1962 से
राज चड्ढा के बहाने सभी बुजुर्ग नेताओं को चेतावनी
कहा जा रहा है कि इस कार्रवाई के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और नंदकुमार सिंह चौहान ने भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को एक चेतावनी जारी की है कि यदि वो सरकार पर सवाल उठाएंगे तो पार्टी में नहीं रह पाएंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश एवं राष्ट्रीय विषयों पर भी भाजपा के बुजुर्ग नेता सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखने लगे हैं। चूंकि वो वरिष्ठ हैं इसलिए उनकी बात पर ध्यान भी दिया जाता है और उनसे कई भाजपा कार्यकर्ता भी जुड़े हुए हैं। इलेक्शन मोड में आए शिवराज सिंह अब तक नहीं चाहते कि कोई उनकी बुराई करे। या सरकार की कमियां जनता को बताए।