
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज महर्षि पतंजलि स्कूल के सामने अखिलेश्वेर महादेव मंदिर जब लोग पूजा करने पहुंचे तो उन्हें बछड़े का सिर पड़ा मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही वहां कई लोग इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। तभी वहां हिंदू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया।
जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करने की कोशिश की। एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि अज्ञात अराजक तत्व के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा स्कूल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।