
मिश्रा ने कहा कि हमें संविधान में आरक्षण के प्रावधान का अध्ययन करना चाहिए। सिर्फ दस साल के लिए ही यह व्यवस्था की गई थी। संगठन के प्रांताध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर राज्य सरकार के रवैये और संगठन की अगली रणनीति पर बातचीत की गई।
नई कार्यकारिणी में कई प्रथम श्रेणी अधिकारी भी
संगठन की नई कार्यकारिणी में शामिल किए गए पदाधिकारियों में कई विभागों के प्रथम श्रेणी और महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। डॉ. उषा खरे को महासचिव, अशोक शुक्ला को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। प्रांतीय उपाध्यक्षों में उज्जैन संभाग से आरके खरे, भोपाल संभाग से डॉ. प्रवीण दिघरै रहेंगे।