नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के आलो में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तुमके बागरा के बेटे ने कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पश्चिमी सियांग के एसपी मारी रीबा ने बताया कि रविवार रात दस बजे डिप्टी स्पीकर के बेटे काजुम बागरा ने आलो में एक होटल के सामने कहासुनी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के सचिव केंजुम कामसी को गोली मार दी। मामले की जांच जारी है। मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर, अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने घटना की निंदा की है। उसने कहा कि काजुम ने अपने पिता के आधिकारिक वाहन का इस्तेमाल करते हुए इस ‘जघन्य अपराध’ को अंजाम दिया।
इस घटना से भाजपा की असलियत सामने आ गई है, क्योंकि डिप्टी स्पीकर उनकी ही पार्टी से हैं। यह वारदात कई सवाल खड़े करती है। कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर के इस्तीफे की भी मांग की है।