इस साल सूखे के आसार: स्काईमेट की रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारत में इस साल सामान्य से कम बारिश का अनुमान है। मौसम की जानकारी देने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी स्काईमेट ने पूर्वानुमान जारी किया है। स्काईमेट का अनुमान है कि साल 2017 में मॉनसून सामान्य से कम बारिश के आसार हैं। इस साल करीब 95 फीसदी बारिश का अनुमान है। बारिश में औसत 5 फीसदी का अंतर देखने को मिल सकता है। मॉनसून के चार प्रमुख महीने जून और सितंबर के बीच 887 मिमी बारिश का अनुमान है। हालांकि इसमें गिरावट के आसार हैं।

बारिश में गिरावट का अनुमान
स्काईमेट के मुताबिक इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान जीरो फीसदी है जबकि सामान्य से ज्यादा सीजनल बारिश का अनुमान 10 फीसदी है। स्काईमेट के मुताबिक इस साल सामान्य बारिश की उम्मीद 50 फीसदी के आस-पास है। वहीं 25 फीसदी संभावना सामान्य बारिश से नीचे रहने का है।

स्काईमेट ने जताया पूर्वानुमान
90 फीसदी लंबी अवधि के औसत पर गौर करें तो अगर बारिश कम होती है तो सूखे की उम्मीद 15 फीसदी के आस-पास रहने की है। महीने के तौर पर देखें तो स्काईमेट के अनुमान के मुताबिक 164 मिमी बारिश जून में होने का अनुमान है। जुलाई में 289 मिमी बारिश, अगस्त में 261 मिमी और सितंबर में 173 मिमी बारिश का अनुमान जताया गया है।

इस साल सामान्य बारिश की उम्मीद 50 फीसदी के आस-पास
इस साल जुलाई, अगस्त और सितंबर में सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश का अनुमान है। बारिश को लेकर सभी पूर्वानुमान निजी क्षेत्र की कंपनी स्काईमेट की ओर से जारी किया गया है। कुछ समय पहले मौसम विभाग ने देश में सामान्य से ज्यादा तापमान रहने का अनुमान लगाया था। तापमान ज्यादा रहने का असर ये होगा कि देश के कई राज्यों में तेज गर्म हवाएं और लू चलने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने मार्च से मई तक के सीजन का अनुमान जताया है।

क्या बारिश की कमी का असर खेती पर दिखेगा?
भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस गर्मी में देश का उत्तर पश्चिम इलाका गर्मी से ज्यादा प्रभावित होगा। यहां तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहने का अनुमान है। वहीं देश के दूसरे हिस्सों में भी तापमान सामान्य से ऊपर जाने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस बार देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से एक डिग्री तक तापमान रहने की उम्मीद है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!