ASTRO: क्रूर है डॉनल्ड ट्रंप, जुलाई तक खराब रहेंगे अमेरिका के हालात

Bhopal Samachar
डॉनल्ड ट्रम्प के आने के बाद अमेरिका मॆ हालात दहशत युक्त हो गये है। वहां रह रहे आप्रवासियों के लिये अनिश्चितता पूर्ण वातावरण हो गया है। भारत मॆ रहने वाले उनके परिजन परेशान व चिंतित है।क्या अमेरिका वहा रहने वाले आप्रवासियों के लिये सुरक्षित नही रह गया इसके लिये हमे डॉनल्ड ट्रम्प की पत्रिका देखनी पड़ेगी।

क्रूर डॉनल्ड ट्रम्प
ये हम नही कह रहे उनकी पत्रिका कह रही है। पत्रिका मॆ नीच राशि का चंद्र मॆ उच्च के केतु के साथ ग्रहण योग बना रहा है जिसे मंगल दशम भाव मॆ बैठकर मज़बूती दें रहा है। सप्तम भाव मॆ सूर्य राहु का ग्रहण योग है। इन योगों के कारण ये निर्दयी तथा बदनाम शासक के रुप मॆ जाने जायेंगे।इस व्यक्ति से आप किसी भी प्रकार के लचीलेपन की उम्मीद नही कर सकते।क्रूर और कठोर निर्णय लेने मॆ इन्हे मजा आता है।

आगे क्या होगा
इनकी पत्रिका मॆ बना ग्रहण योग आने वाले समय मॆ इन्हे बदनाम होकर सत्ता से बेदखल करवायेगा।ये अमेरिका के सबसे बदनाम राष्ट्रपति होंगे।इनके कार्यकाल मॆ नफरत नई ऊँचाई कॊ पार करेगि। जुलाई माह से गुरु तुला राशि मॆ जायेगा। इस समय से अमेरिका मॆ स्तिथि मॆ सुधार होगा। जुलाई मॆ देश के अंदर ही भारी विरोध के कारण ट्रम्प कॊ अपनी योजनाओं मॆ परिवर्तन करना पड़ेगा। इनको महाभीयोग का सामना करना पड़ेगा।

अमेरिकन भारतीय क्या करें
इन सबको भगवान कालभैरव की स्तुति करनी चाहिये। दिन मॆ एकबार कालभैरवअष्टक का पाठ करना चाहिये। कुंडली मॆ शनि, राहु, मंगल की अकारक दशा चल रही हो तो महामृत्यंजय का पाठ करना चाहिये। कालभैरव का नित्य स्मरण आपको किसी भी भय से छुटकारा दिलायेगा।
पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु
9893280184
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!