चैत्र नवरात्र: पूरे 9 दिन उपवास रखेंगे योगी आदित्यनाथ, रोज 2 घंटे पूजा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 दिनों तक चैत्र नवरात्र के व्रत रख रहे हैं।  मंगलवार से शुरू हुए नवरात्रों के दौरान पूरे 9 दिनों तक योगी आदित्यनाथ फलाहार पर रहेंगे. इस दौरान वह लोगों से भी मिलते रहेंगे, और रोजाना सुबह 2 घंटे की पूजा करेंगे। योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर में थे, तब वह व्रत के दौरान अधिकतर समय पूजा-पाठ की करते थे लेकिन क्योंकि अब वह मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, तो इसमें कुछ बदलाव किये गये हैं। योगी लोगों से मिलना जारी रखेंगे, लेकिन रोजाना सुबह दो घंटे की पूजा के बाद ही मुलाकात करेंगे। 

ये रहता है रूटीन
नवरात्र के दौरान योगी आदित्यनाथ रोजाना सुबह 4 बजे उठ जाते हैं। जिसके बाद वह पूजा करते हैं। इस दौरान वह सिर्फ हल्का गुनगुना पानी ही पीते हैं। जिसके बाद वह योगा करते हैं। योगी आदित्यनाथ चंडी पाठ करते हैं। जब वह गोरखपुर में थे तो पूरे 9 दिनों तक मंदिर में ही रहते थे।

क्या है डाइट?
योगी आदित्यनाथ पूरे 9 दिनों तक फलाहार पर ही रहेंगे। योगी इन दिनों मखानों का भी सेवन करते हैं।

करते हैं पूरे विधि-विधान से पूजा
आदित्‍यनाथ, चैत्र नवरात्रि से अधिक शारदीय नवरात्रि में तप करते हैं. शारदीय नवरात्रि को वे नाथ परंपरा के अनुसार मनाते हैं. गोरखनाथ मठ में रहने वाले लोग कहते हैं कि उस दौरान वे अपने कमरे में ही रहते हैं. पूरे विधान के साथ मां की पूजा-अर्चना करते हैं. अष्‍टमी को अपने कक्ष से बाहर निकलते हैं. चूंकि वे इस दौरान नाथ संप्रदाय के अनुसार पूजन करते हैं इसलिए अपने गुरु जैसी एक टोपी पहने रहते हैं. अष्‍टमी को कन्‍या पूजन करते हैं, फिर दक्षिणा देकर हवन करते हैं.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!