मोदी मामले में JIO और PAYTM के बाद अब (CREDAI) बिल्डर्स पर कार्रवाई का इंतजार

ये है वो बैनर जो आयोजन स्थल पर लगा था
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो का मिसयूज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। यूपी में नरेंद्र मोदी के नाम पर कम्प्यूटर साक्षरता मिशन की शुरूआत करने वाले के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। रिलायंस जियो और पेटीएम को पीएमओ ने नोटिस जारी कर दिए हैं। अब इंतजार है कि क्रेडाई का नंबर कब आता है। बता दें कि क्रेडाई ने मप्र की राजधानी भोपाल में बिना अनुमति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत शिविर का आयोजन कर दिया था। इस शिविर में 11 बिल्डर्स ने 300 करोड़ की संपत्ति विक्रय के सौदे किए थे।

ये फुलपेज विज्ञापन प्रकाशित हुआ था अखबारों में
बिल्डर्स के एक साझा समूह क्रेडाई ने अगस्त 2016 में इस शिविर का आयोजन किया था। आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने इसकी शिकायत पीएमओ से की। प्रधानमंत्री आॅफिस ने मप्र की नगरीय निकाय मंत्री माया सिंह से संपर्क किया। उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए तत्काल ऐलान किया कि इस तरह का मिसयूज करने वालों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी, लेकिन कुछ ही घंटों में सबका आक्रोश शांत हो गया। आपत्ति और शिकायत के बावजूद शिविर का आयोजन हुआ एवं भोपाल के एक प्रमुख अखबार में बयान छपा जिसमें आयोजकों की तरफ से बताया गया कि शिविर में 5000 संपत्त्यिों के सौदे हुए हैं। 

इस शिविर के लिए जारी किए गए विज्ञापन और बैनरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय निकाय मंत्री माया सिंह एवं महापौर भोपाल आलोक शर्मा के भी फोटो थे। निगम कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने ऐसे किसी भी शिविर के लिए समझौता नहीं किया है, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जबकि पीएमओ की ओर से कार्रवाई की शुरूआत हो गई है तो उम्मीद की जा रही है कि इस मामले का नंबर भी आएगा। 

ये बिल्डर्स थे शामिल 
FORTUNE SOUMYA HOUSING 
MY CITY
SIGNATURE GROUP
UJJAWALA HOUSING & FINANCE PRIVET LIMITED
UNITED BULLDERS & DEVELOPERS
SHIVLOK BY DRAUPADI CONSTRUCTIONS
REGAL HOMES 
ABHINAV HOMES PVT. LTD. 
ESSARJEE
MACKER REAL VENTURES 
STERLING BALAJEE GROUP
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!