नईदिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के दिल्ली स्थित कालकाजी घर में चोरी का मामला सामने आया है। चोर गहने जैसे महंगे सामान के साथ नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका और सर्टिफिकेट भी ले गए। सत्यार्थी का घर कालकाजी के अलकनंदा अपार्टमेंट में है। फिलहाल सत्यार्थी एक प्रोगाम में हिस्सा लेने लैटिन अमेरिका के बोगोटा गए है।
मंगलवार सुबह जब उनके एनजीओ के कर्मचारी घर पहुंचे तो उन्होंने पाया की दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया और अंदर से सामान गायब पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। दिल्ली पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए हैं। चोरों के सुराग के लिए पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालेगी। खबर आ रही है कि चोर घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की सीडीआर भी साथ में ले गए।
बता दें कि कैलाश सत्यार्थी मप्र में विदिशा जिले के रहने वाले हैं। वो बच्चों की आजादी और अच्छी जिंदगी के लिए काम करते हैं। उन्हे हाल ही में नोबेल से नवाजा गया था।