
मामला बिहार के शेखपुरा का है। जहां इंटर की परीक्षा देने आई एक छात्रा अपनी ब्रा में बार-बार झांक रही थी लेकिन छात्रा की ये हरकत जांच अधिकारियों को खल गई। वहीं, महिला पर्यवेक्षक ने चेकिंग के दौरान छात्रा को पकड़ ही लिया। दरअसल, छात्रा अपनी ब्रा पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर आई थी। इसके बाद परीक्षा सेंटर पर ही छात्रा रोते हुए अपनी गलती की माफी मांगने लगी।
वहीं, छात्रा को एक मौका देते हुए उसे दूसरे कपड़े पहनकर परीक्षा में बेठने को कहा गया। वहीं, अधिकारियों के साथ-साथ डीडीसीए ने छात्रा की पहचान को गोपनीय रखा है। बता दें कि बिहार में नकल के नित नए कारनामे सामने आते रहते हैं।