
इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। इसी प्रकार दूसरे बैंकों के कार्ड धारक अपने एटीएम का उपयोग डाक विभाग की एटीएम मशीन में कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि भोपाल संभाग में करीब 2 लाख 65 हजार 803 बचत खाते हैं। राजधानी के 4 डाकघरों जीपीओ, टीटी नगर मुख्य डाकघर, भेल मुख्य डाकघर एवं रविशंकर नगर उप डाकघर में एटीएम मशीन कार्यरत हैं।