टेस्ट क्रिकेट: अश्विन के कैरियर का सबसे खराब प्रदर्शन रहा इस मैच में

राजू सुथार/राजकोट। राजकोट में खेला गया पहला जो कि ड्रॉ रहा साथ ही यह भारत और इंग्लैंड के बीच 49वां टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। यह टेस्ट अश्विन के लिए गेंदबाज के रूप में कोई खास नहीं रहा क्योंकि राजकोट टेस्ट मैच में अश्विन ने 230 रन देकर केवल 3 विकेट चटकाए ऐसा करते ही अपने टेस्ट कैरियर में अपनी धरती पर एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन देने का रिकॉर्ड भी बना लिया है।

उनका यह परफॉर्मेंस उनके क्रिकेट कैरियर का अबतक का सबसे साधारण परफॉर्मेसं है। इससे पहले पिछले सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन ने कानपुर टेस्ट मैच में 226 रन खर्च करके 10 विकेट चटकाए थे । आपको बता दें कि पहला पारी में अश्विन ने 46 ओवर में 167 देकर 2 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने 22.3 ओवर में 63 रन देकर 1 विकेट लिया है।

गेंदबाजी में भले ही अश्विन फ्लॉप रहे लेकिन बल्लेबाजी से एक बार फिर अश्विन ने भारत के लिए दोनों पारियों में बहुउपयोगी पारियां खेली । पहली पारी में अश्विन ने 70 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में ऐन मौके पर 32 रन बनाए । ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !