
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका सीएमओ शीनेद्र सिन्हा के आवेदन पर नपा अध्यक्ष सेना महेश पटेल के खिलाफ एफआईआर दज॔ कराइ गई है। नपा अध्यक्ष के ऊपर सीएमओ शीनेद्र सिन्हा से 28 अक्टूबर को उनके कक्ष में मारपीट करने का आरोप है। सेना पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष के महेश पटेल की पत्नी हैं।