
नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मंत्री रुस्तम सिंह भिंड पहुंचे थे। कटारे के घर श्रद्धांजलि देने और परिवार का ढांढस बढ़ाने के बाद मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत करने के पहले मंत्री ने कलेक्टर इलैया राजा और एसपी नवनीत भसीन से बात की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने अपने सिक्योरिटी ऑफिसर को जूते उठाने के निर्देश दिए।
मंत्री के सबके सामने दिए निर्देश को सिक्योरिटी ऑफिसर नजरअंदाज नहीं कर सका और चुपचाप जूते उठाकर कमरे से बाहर चला गया। वहीं, मंत्री भी अपनी गाड़ी में बैठकर अस्पताल के निरीक्षण के लिए निकल गए।