
कोलार पुलिस के अनुसार मोतीलाल पिता गौरीलाल (21) मूलत: सिवनी का रहने वाला था। वह कोलार क्षेत्र में अग्रवाल कंस्ट्रक्शन (सागर ग्रुप) के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट सागर ग्रीन हिल्स में ट्रैक्टर चलाता था। कल शाम को वह ट्रैक्टर में मलवा भरकर निकल रहा था, तभी पोकलेन मशीन के ड्राइवर ने उसका हेंडल घुमा दिया। पोकलेन मशीन के खुदाई वाला हिस्सा घूमकर ट्रैक्टर ड्राइवर के सिर में लगा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
मजदूरों का कहना है कि बिल्डर संजीव अग्रवाल ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सुरक्षा के इंतजाम ना होने के कारण सागर ग्रुप के डायरेक्टर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।