
मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने खाद्य मंत्री धुर्वे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर बुलाई बैठक में यह फैसला लिया है। पांच सितम्बर को गणेश चतुर्थी का त्यौहार है। इस दौरान धरना, प्रदर्शन और लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था सबसे अधिक जरूरी होती है। राजस्व अधिकारी संघ ने यह तय किया है कि खाद्य मंत्री धुर्वे ने जिस तरह से गाली गलौज की है, उससे तहसीलदारों में हताशा और आक्रोश है। इसलिए नायब तहसीलदार और तहसीलदार प्रदेश भर में 7 सितम्बर से 14 सितम्बर तक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का काम नहीं करेंगे।
इसके अलावा प्रदेश भर में 6 सितम्बर को सभी राजस्व अधिकारी एक दिन का अवकाश लेकर प्रतिकार दिवस मनाएंगे। संघ के अध्यक्ष भुवन गुप्ता के अनुसार इस मामले में आज राज्य प्रशासनिक सेवा संघ और बिजली कम्पनी के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही पटवारी भी बैठक करने वाले हैं।