
बैरसिया पुलिस ने बताया कि पशु के मांस और हड्डियों को ले जाने के शक में विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार को बैररिया क्षेत्र के जोहरा इलाके में एक ट्रक क्रमांक RJ11 EA 2932 में आग लगा दी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस ट्रक में गाय के मांस को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है जबकि पुलिस का कहना है कि इस ट्रक में मांस नहीं बल्कि हड्डियां भरी हुई थी।
मौके पर पहुंची नगर निगम की दमकलों की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। पुलिस का कहना है कि इस घटना में पांच आरोपियों की शिनाख्त की गई है, जिसमें से दो आरोपी गौरव ठाकुर और सोनू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147, 264, 323, 506, 427, 436 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बकाया तीन आरोपियों को भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा।