
बताया गया है कि ट्रेक्टर खुद अजय का था और वो खुद ही ट्रेक्टर चला रहा था। गुरुवार की रात के करीब 11 बजे सुनार नदी से रेत भरकर ट्रेक्टर ट्राली घाट के ऊपर ले जा रहे थे लेकिन ट्राली में रेत का भार ज्यादा होने से ट्रैक्टर स्लिप हो गया और ट्राली का हिच टूट गया।
जिससे ट्रेक्टर और ट्राली अलग अलग दिशाओं में खाई में गिर गईं और ट्रेक्टर के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मर्ग की कायमी करते हुए पूरे मामले की जाँच शुरूं कर दी है।