कश्मीर पर अमेरिका ने कहा: ना बाबा ना, हम पचड़े में नहीं फंसेंगे

नईदिल्ली। कश्मीर के मु्द्दे को लेकर दुनिया भर में दौड़धूप कर रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने करारा झटका दिया है। अमेरिका का कहना है कि यह आपका आपसी मामला है, आपस में ही सुलझाएं। हम मध्यस्थता नहीं करेंगे। 

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मसला उठाने की पाकिस्तान की कोशिशों के सवाल पर कहा कि पाकिस्‍तान और भारत को अपने मसले द्विपक्षीय तरीके से सुलझाने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि हमने पहले जो कहा- हमारे इस रूख में कोई बदलाव नहीं आया है और हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय स्तर पर इस मसले को सुलझाएं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह इस साल संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करते समय कश्मीर मसले को उठाएंगे। उन्होंने कश्मीर मसले पर 20 से अधिक विशेष दूत नियुक्त किये हैं, जो अमेरिका समेत पूरी दुनिया में यात्रा कर रहे हैं। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!