मप्र पुलिस भर्ती में सारे जालसाजी यूपी/बिहार के: अजब इत्तेफाक है

भोपाल। मप्र पुलिस भर्ती के दौरान एक अजीब सा आंकड़ा सामने आया है। परीक्षा के दौरान जितने भी जालसाज कैंडिडेट पकड़े गए, उनमें 90 प्रतिशत यूपी/बिहार के हैं। अब आप इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और, लेकिन सरकारी आंकड़े कुछ ऐसा ही बोलते हैं। पढ़िए पकड़े गए अभ्यर्थियों की लिस्ट: 

1.NIKKI choudari-buland sahar(up)
2.praveen s/o nathuram- bhivani(up
3.rambharat- bah etaba
4.brajesh yadav-firojabad
5.sunil Kumar Gurjar ramnaresh Gurjar dono pura Gurjar fatehabad
7.neerajkumR-munger(Bihar)
8vikki singh -munger Bihar
9.Rahul yadav-banka(Bihar)
10.ajeet yadav-jaitpur lakhisaray (Bihar)
11.bharat singh-fatehabad
12.upendra singh -mathura 13.ramlakhn singh- kanpur
14.gouravkumar- rajendra nagar Patna (Bihar)
15.Dinesh singh-vaishali (Bihar)
16.Sanjay dubey-mirjapur.....

इससे पहले व्यापमं का भी यूपी कनेक्शन बड़ी मजबूती के साथ सामने आया था। इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी एडमिशन कांड के दौरान यूपी/बिहार के ही स्टूडेंट्स का नाम प्रकाश में आता रहा है। सवाल यह है कि मप्र में लगभग हर एडमिशन और रोजगार संबंधी परीक्षाओं में जितनी भी जालसाजियां पकड़ी जा रहीं हैं, आरोपियों का कनेक्शन यूपी/बिहार से ही निकल रहा है। हम यह कतई नहीं कह रहे कि यूपी/बिहार जालसाजों का प्रदेश है, परंतु बड़ी विनम्रता से केवल यह पूछना चाहते हैं कि मप्र में हुए कई सारे घोटालों में आरोपियों का कनेक्शन यूपी/बिहार से ही क्यों है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !