शिवराज के रिश्तेदार गुलाब सिंह की लालबत्ती याचिका पर फैसला सुरक्षित | MP Political News

भोपाल। व्यापमं घोटाले में नाम आने के बाद हटा दिए गए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ.गुलाब सिंह किरार इधर अपनी बर्खास्तगी को नकारते हुए लालबत्ती कार में घूम रहे हैं और हाईकोर्ट में अपनी लालबत्ती छीन लिए जाने को चुनौती भी दे रहे हैं। चंदरोज पहले ही वो शिवपुरी शहर में दौरे पर लालबत्ती वाली कार में आए थे। मीडिया के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट इंकार किया था कि उनकी लालबत्ती छीन ली गई है। हाईकोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। याद दिला दें कि डॉ.गुलाब सिंह किरार समाज के प्रमुख नेता हैं और सीएम शिवराज सिंह के नजदीकी रिश्तेदार बताए जाते हैं। 

मामला मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग अधिनियम की धारा-4 (3)(च) के तहत विधिवत सुनवाई का अवसर दिए बगैर पदच्युत किए जाने के अवैधानिक रवैये को कठघरे में रखे जाने से संबंधित है। मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से तर्क रखा गया कि उसके कार्य-व्यवहार से किसी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति की उपेक्षा होने की सूरत में अधिनियम की निर्धारित धारा के तहत विधिवत कार्रवाई के बाद ही पद से हटाना विधिसम्मत माना जाता। चूंकि ऐसा नहीं किया गया, अत: बर्खास्तगी चुनौती के योग्य है। 

व्यापमं घोटाले से जोड़ना बेमानी
बहस के दौरान राज्य शासन की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता का नाम बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में आया था। आरोप लगा था कि बेटे को प्रीपीजी में पद का दुरुपयोग करते हुए लाभ दिलाया गया। इस सिलसिले में ग्वालियर में एसटीएफ ने केस दर्ज किया था। इसीलिए पद से हटाकर लालबत्ती छीनी गई।

जुलाई 2013 में हुई नियुक्ति 3 साल के लिए थी। अगस्त 2015 में पदच्युत कर दिया गया था। लेकिन फाइल नवंबर 2015 तक दबी रही। दिसम्बर 2015 में कार्रवाई के बाद याचिकाकर्ता हाईकोर्ट चला आया। याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी गई कि व्यापमं वाले मामले को इस याचिका के साथ जोड़कर न देखा जाए, यहां सिर्फ नियम-कायदे का प्रश्न महत्वपूर्ण है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!