हर रात नशे का इंजेक्शन लगा, जानवरों जैसे टूट पड़ता है | domestic violence

ग्वालियर। महिला थाने में जनसुनवाई के दौरान रूहकंपा देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। थाना प्रभारी अनीता मिश्रा को पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। तभी से उसका पति हर रात उसे नशे का इंजेक्शन देता है और जानवरों की तरह संबंध बनाता है। यदि विरोध करती हूं तो सिगरेट से जलाता है। कहता है दहेज नहीं ला सकती तो देह व्यापार कर। 

वीरपुर बांध इलाके से आई 23 वर्षीय युवती ने मंगलवार दोपहर एसपी ऑफिस में जनसुनवाई में बताया कि उसका विवाह 24 जनवरी 2015 को सिकंदर कम्पू धौकलपुरा निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही पति, सास, ननद ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। शादी सम्मेलन से हुई इसके बाद भी ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे। 

पति कहता कि दहेज नहीं ला सकती तो देह व्यपार करो। वह रात को मुझे इंजेक्शन देता था, जिसके बाद मुझे कुछ होश नहीं रहता था। पति मेरे साथ आप्राकृतिक कृत्य करता था। सुबह जब विरोध करती थी तो वह जलती सिगरेट से मुझे दागता है। युवती ने मांग की कि उसके पति, ननद, देवर व सास के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। जिस पर महिला थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करने के लिए आश्वासन दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!