
वीरपुर बांध इलाके से आई 23 वर्षीय युवती ने मंगलवार दोपहर एसपी ऑफिस में जनसुनवाई में बताया कि उसका विवाह 24 जनवरी 2015 को सिकंदर कम्पू धौकलपुरा निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही पति, सास, ननद ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। शादी सम्मेलन से हुई इसके बाद भी ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे।
पति कहता कि दहेज नहीं ला सकती तो देह व्यपार करो। वह रात को मुझे इंजेक्शन देता था, जिसके बाद मुझे कुछ होश नहीं रहता था। पति मेरे साथ आप्राकृतिक कृत्य करता था। सुबह जब विरोध करती थी तो वह जलती सिगरेट से मुझे दागता है। युवती ने मांग की कि उसके पति, ननद, देवर व सास के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। जिस पर महिला थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करने के लिए आश्वासन दिया है।